हरि ॐ,
दिलासा मेडिकल ट्रस्ट अँड रिहॅबिलीटेशन सेंटर द्वारा आयोजित और श्री अनिरुद्ध उपासना फाउंडेशन एवं अनिरुद्धाज् अॅकॅडमी ऑफ डिझास्टर मॅनेजमेंट के संयुक्त तत्त्वावधान में आज संपन्न हुए महारक्तदान शिविर का यह २१ वाँ वर्ष था। सन १९९९ में डॉ. अनिरुद्ध धैर्यधर जोशी (सद्गुरु श्रीअनिरुद्ध बापू) के मार्गदर्शन में शुरू हुए इन रक्तदान शिविरों का महाराष्ट्र भर में आयोजन किया जाता है।
आज मुंबई तथा अन्य ८ ज़िलों में ३२ स्थानों में रक्तदान शिविर संपन्न हुआ। मुंबई में संपन्न हुए महारक्तदान शिविर में ३४ ब्लड़बँक्स और साथ ही ब्लड़बँक्स की ओर से ८५ डॉक्टर्स, १७६ पॅरामेडिकल स्टाफ और ३०९ सपोर्ट स्टाफ उपस्थित थे। साथ ही, संस्था की ओर से ५० डॉक्टर्स और अन्य ७५ पॅरामेडिकल स्टाफ और कुल मिलाकर १२०० श्रद्धावान कार्यकर्ता इस भक्तिमय सेवा में सहभागी हुए। इस महारक्तदान शिविर में आज कुल मिलाकर ६५३९ बॉटल्स खून जमा हुआ। साथ ही, महाराष्ट्र में अन्य स्थानों में हुए शिविरों में कुल मिलाकर २९६५ बॉटल्स खून इकट्ठा किया गया। इस प्रकार, गत २१ सालों में आयोजित रक्तदान शिविरों में जमा हुईं कुल ब्लड़-बॉटल्स की संख्या ने डेढ लाख का पड़ाव भी सफलतापूर्वक पार किया।
इस भक्तिमय सेवा में सहभागी होकर श्रद्धावान रक्तदाताओं तथा कार्यकर्ता सेवकों ने अनिरुध्द भक्तिभाव चैतन्य का लाभ उठाया। रक्तदान शिविर में सहभागी हुए सभी श्रद्धावानों के तथा गत कुछ महीनों से अथक परिश्रम करनेवाले श्रद्धावान कार्यकर्ता सेवकों एवं डिजास्टर मॅनेजमेंट व्होलेंटियर्स (DMVs) के प्रयास प्रशंसनीय हैं। इन सभी श्रद्धावानों के सहयोग से, आगे चलकर भी संस्था की यह मार्गक्रमणा इसी तरह सफलतापूर्वक होती रहें, यही सद्गुरु अनिरुद्धजी के चरणों में प्रार्थना।
। हरि ॐ । श्रीराम । अंबज्ञ ।
। नाथसंविध् ।
- समीरसिंह दत्तोपाध्ये
दिनांक - २१-०४-२०१९