उत्तर – रोगों को निमंत्रण देनेवाला और परमेश्वरी कृपा के लिए अवरोध बननेवाला यह क्रोध यानी मानव का सबसे बड़ा शत्रु है। भस्मासुर ने जिस तरह अपने ही मस्तक पर हाथ रखकर स्वयं को ही जला दिया, उसी तरह हम अपने ही क्रोध पर मन में ग़ुस्सा कर लेंगे तब ही जाकर यह क्रोधरूपी भस्मासुर नष्ट होगा। परन्तु इस भस्मासुर से यह सब कुछ करवाने वाली वह ‘मोहिनी’ यानी क्या? महाविष्णु का वह मोहिनी अवतार ही परमात्मा की ‘सगुण भक्ति’ है। परमेश्वर की नामरूपी मोहिनी जितने प्रमाण में मेरे अंतरंग में प्रवेश करती है, उसके प्रत्येक पदन्यास के साथ मेरे भीतर के षडरिपु उतने ही प्रमाण में नष्ट होते हैं और उतनेही प्रमाण में परमेश्वर के षडैश्वर्य मेरे जीवन में प्रवेश करते हैं।