उत्तर – दत्तगुरु, सहजशिव महादुर्गेश्वर और जगदंबा दुर्गा इन तीनों की ही और तीनों की एकत्रित रूप से ‘नाथ’ यह संज्ञा है। दत्तगुरु अर्थात् निर्गुण अर्थात् निरंजननाथ, सहजशिव महादुर्गेश्वर अर्थात् आदिनाथ अर्थात् सगुणनाथ और जगदंबा दुर्गा अर्थात् उदयनाथ अर्थात् सकलनाथ।
इन तीनों को ही ‘नाथ’ अर्थात् ‘परमेश्वर’ कहा जाता है।
‘नाथ’ इस नाम में ‘न’ यह निरंजननाथ का वाचक है, ‘आ’ यह सगुणनाथ का वाचक है और ‘थ’ यह सकलनाथ का वाचक है।