रत्नागिरी, महाराष्ट्र में त्रिविक्रम मठ की स्थापना
- समिरसिंह दत्तोपाध्ये
रत्नागिरी, महाराष्ट्र में त्रिविक्रम मठ की स्थापना
आदिमाता जगदंबा की कृपा और सद्गुरु श्रीअनिरुद्ध के आशीर्वाद से रत्नागिरी, महाराष्ट्र में त्रिविक्रम मठ की स्थापना गुरुवार, दिनांक १६ मई २०१९ को होने जा रही है।
इस त्रिविक्रम मठ के लिए शंख, ताम्हन, पीतांबर, तीर्थपात्र और तसवीरें आज गुरुवार, दिनांक ०९ मई २०१९ को श्रीअनिरुद्ध गुरुक्षेत्रम् में संस्था के महाधर्मवर्मन् डॉ. योगींद्रसिंह जोशी और डॉ. विशाखावीरा जोशी के द्वारा श्रद्धावानों को सौंपी गयीं।
भक्तिभाव चैतन्यमय वातावरण में, प्रसन्नता एवं हर्षोल्लास के साथ श्रद्धावान सम्मिलित हुए।
इस समारोह में सम्मिलित हुए श्रद्धावानों ने श्रीअनिरुद्ध गुरुक्षेत्रम् में स्वयंभगवान श्री त्रिविक्रम का सार्वभौम मंत्रगजर तथा अन्य गजर (भजन) गाकर नाचते हुए इस समारोह का आनन्द लिया ।
ll हरि ॐ ll ll श्रीराम ll ll अंबज्ञ ll
॥ नाथसंविध् ॥
- समिरसिंह दत्तोपाध्ये